Income Certificate
Income Certificate एक बहोत ही जरुरी Document है | चाहे आपको Scholarship लेनी हो या किसी Government Scheme का फायदा लेना हो या रिसर्वेशन का फायदा लेना हो तो आपके पास Income Certificate होना बहोत जरुरी है | इस आर्टिकल में आपको Income Certificate क्या है ?, इस दस्तावेज किस लिए जरुरी है ?, इस दस्तावेज का फायदा क्या है , Income Certificate किसे मिलता है ?, How To Get Income Certificate Online ?, इत्यादि तमाम जानकारी देंगे |
What Is Income Certificate
Income Certificate किसीभी व्यक्ति या उनके परिवार की सालाना आय का प्रूफ है | Income Certificate सालाना आय का एक Valid ओफिसिअल दस्तावेज है जो सरकारी दफ्तर से मिल पाता है | ये दस्तावेज आपको आपके नजदीकी सरकारी दफ्तर जैसे की तहसीलदार की ऑफिस, SDM की ऑफिस या मामलातदार कचेरी से आवेदन करने से मिलता है | इस आय के प्रमाणपत्र का बहोत ही फायदे है | इसका सबसे ज्यादा फायदा वार्षिक कम आय वाले लोगो होता है | In This Article We Will Give You Full Details About How To Get Income Certificate Online In Tamilnadu And Gujarat State.
Benefites Of Income Certificate
Income Certificate Ke Fayde : Income certificate के कही सारे फायदे है | इस दस्तावेज के फायदे ज्यादातर वार्षिक कम आय वाले लोगो को है | इस दस्तावेज की मदद से सरकार की कही सारी योजनाओ का फायदा उठाया जा सकता है | इस दस्तावेज का ज्यादातर उपयोग स्कूल के बच्चे करते है | कम आय वाले लोग के लिए इस दस्तावेज से स्कूल में बच्चो की फ़ीस भरने पर भी माफ़ी मिल सकती है |
- किसी छात्र को अगर Education Loan लेना है तो इस लोन लेने के लिए Income Certificate बहोत ही जरुरी दस्तावेज है |
- Income Certificate की मदद से स्कूल फी, कोलेज फी में भी Discount मिल सकता है |
- किसी सरकारी योजना का अगर फायदा लेना है तो Income Certificate बहोत ही जरुरी दस्तावेज है |
- स्कूल के या कोलेज के छात्रो को Scholarship मिलने के लिए भी Income Certificate बहोत ही जरुरी दस्तावेज है |
अगर आपको भी ये सारे फायदे लेने है और Income Certificate बनवाना है तो इस आर्टिकल पूरा पढ़े | इस आर्टिकल में आगे Requirements For Income Certificate, Documents Needed For Income Certificate, How To Get Income Certificate Online, How To Fill Online Application For Income Certificate के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे |
How To Get free Toilet In All Over India
Documents Required For Income Certificate
Income Certificate बनवाने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज जरुरी होंगे |
- निवास का दस्तावेज -Residencial Proof (इनमे से कोई भी एक चलेगा चाहिए होगा )
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- बेंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसंस
- लास्ट तिन माह का पानीका बिल
- बिजली का बिल
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय का प्रूफ – Age Proof (इनमे से कोई भी एक चलेगा चाहिए होगा )
- जन्म प्रमाणपत्र
- SSC की मार्कशीट
- पहचान दस्तावेज – Identity Proof (इनमे से कोई भी एक चलेगा चाहिए होगा )
- मतदान कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसंस
- आधार कार्ड
- सरकार के द्वारा दिया गया मानी पहचानपत्र
- आय का प्रूफ – Income Proof ( इनमे से कोई भी एक चलेगा चाहिए होगा )
- एम्प्लोयर सर्टिफिकेट ( अगर व्यक्ति सरकारी,अर्ध सरकारी या सरकार मान्य दफ्तर में काम करता है तो )
- If salaried (Form :16-A and ITR for last 3 years)
- If in business (ITR of Business for last 3 years and Balance Sheet of Business)
- तहसीलदार का सर्विस के सबंधित डिक्लेरेशन
- सोगंदनामा – Affidavite
Get Income Certificate
अगर आपके पास उपोक्त लिखे हुए सभी दस्तावेज है और आपको Income Certificate निकलवाना है तो आप 2 तरीको से Income Certificate निकलवा सकते हो |
- Offline Or
- Online
How To Get Income Certificate Offline
If You Want To Get Income Certificate Offline Then Follow The Steps Given Below.
- ओफलाईन आय का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताये हुए सभी दस्तावेज लेकर आपके नजदीकी तहसीलदार की कचेरी या मामलातदार कचेरी जाना होगा |
- वहा जाकर सबसे पहले आपको Income Certificate पाने के लिए एक फॉर्म लेना होगा |
- If You Want To Download Income Certificate Application Form Online Then Link Is Given Below.
- फॉर्म मिलने के बाद उस फॉर्म में मांगी सभी जानकारी आपको भर देनी है |
- फॉर्म में मांगी सभी जानकारी भर देने के बाद साथ लाये सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ Attach कर देने है |
- फॉर्म के साथ दस्तावेज Attach करने के बाद फॉर्म आपको तहसीलदार या मामलातदार कचेरी जमा करवा देना है |
- आपका फॉर्म और जुड़े हुए सभी दस्तावेजो को तहसीलदार या मामलातदार चेक करेंगे |
- फॉर्म चेक करने पर यदि आपके फॉर्म में या दस्तावेजो में कोई भूल है तो वो आपको बता देंगे और यदि कोई भी नहीं निकली तो आपको Income Certificate बनाकर दे देंगे |
Download Income Certificate Application Form
अगर आप Income Certificate Application Form Download करना चाहते है तो निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप Income Certificate Application Form Download कर सकते है |
Click Here To Download :- Income Certificate Application Form |
How To Get Income Certificate Online
अगर आप कंफ्युस है की How To Get Income Certificate Online तो आज हम आपको बताएँगे की Income Certificate के लिए Online Application Form कैसे भरते है |
आपको बतादे की भारत में सभी राज्योमे अब Income Certificate Online निकलवा सकते है, पर सभी राज्यों में Income Certificate के लोए Online आवेदन करने की प्रक्रिया अलग अलग है | हम इस आर्टिकल में सभी राज्यों में आय प्रमाणपत्र का फॉर्म ओनलाईन कैसे भरे जाते है वो बताएँगे |
How To Get Free 1 Lakh Rs. Loan In All Over India
How To Get Income Certificate Online In Gujarat
यदि आप गुजरात राज्य से हो और आपको आय का प्रमाणपत्र ओनलाईन बनवाना है तो निचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करके आप आय का प्रमाणपत्र घर बैठे बनवा सकते हो |
- सबसे पहले आप Digital Gujarat की वेबसाइट पर जाए |
- होम पेज पर Right Side में सबसे ऊपर Login के विकल्प पर क्लीक करिए |
- Username, Password और Captcha दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करिए |
- यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो पहले आप रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और फिर ये प्रोसेस फॉलो करे |
- लॉग इन हो जाने के बाद “Request New Service” के विकल्प पर क्लिक करिए |
- “Search Online Services” के विकल्प पर सर्च करने का विकल्प आयेगा उसमे “Income” लिखकर “Go” बटन पर क्लिक करे |
- Go बटन पर क्लिक करने से आपके सामने बहोत सारी सर्विसेस आ जाएगी उन सब में से आपको सबसे पहले वाली सर्विस “Income Certificate” पर क्लिक करना है |
- अपना आधार नंबर दर्ज करके “Continue To Service” विकल्प पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा वहा पर “Continue” पर क्लीक कर दीजिये |
- “Next” के विकल्प पर क्लिक करिए |
- मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करे |
- मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर दे |
- सभी स्टेप पुरे हो जाने के बाद “Submite” कर दीजिये |
- Application Print करले |
- यदि आप ने सब अच्छी तरह से किया होगा तो 21 दिन में आपका Income Certificate बनकर आपके घर पे आ जायेगा |
How To Get Income Certificate Online In Tamilnadu
If You Are Belong To Tamilnadu And Wish To Get Income Certificate In Tamilnadu Online Then I give You Complete Details About How To Get Income Certificate In Tamilnadu Online.
Documents List In Tamilnadu For Income Certificate
- Passport Size Photo
- Any Id Proof Like A Aadhar card
- Details Of Land holding
- Family Smartcard
- Self Declaration Form
- Pan Card
Process Of Get Online Income Certificate In Tamilnadu
- सबसे पहले आपको TNeGA की वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज पर “Citizen Login” विकल्प पर क्लिक करिए |
- लॉग इन हो जाने के बाद “Department Wise” विकल्प पर क्लिक करिए |
- “Revenue Departmaent” पर क्लिक करिए |
- “REV-103 Income Certificate” पर क्लिक करिए |
- क्लीक करते ही नया पेज खुल जायेगा | नए पेज पर निचे “Proceed” पर क्लिक करिए |
- यदि आपके पास Can Number नहीं है तो “Register Can” पर क्लिक करके Can के लिए Register कर लीजिये |
- फिर Can Number मिल जाने पर Can नंबर दर्ज करके “Search” विकल्प पर क्लिक करिए |
- Generate OTP पर क्लिक करिए |
- आपके द्वारा रजिस्टर किये हुए मोबाईल नम्बर पर OTP आएगा वो दर्ज करके “Confirm OTP” पर क्लिक करिए |
- OTP वेरीफाई हो जाने के बाद Proceed पर क्लिक करिए |
- नए पेज में फॉर्म खुल जायेगा | फॉर्म में मांगी सभी जानकारी सही सही भर दे |
- सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit विकल्प पर क्लीक करे |
- “Download Self Declaration Form” पर क्लिक करके फॉर्म डाऊनलोड कर ले |
- Self Declaration Form में मांगी हुई जानकारी भरकर सही कर लीजिये |
- दस्तावेज अपलोड कर ले |
- “Make Payment” पर क्लिक करके भुगतान करले |
- भुगतान हो जाने के बाद Submit कर दे |
- आपका Income Certificate 10 से 21 दिनो मे आपके घर के एड्रेस पोस्ट के माध्रयम आ जायेगा |