Who Is This Meaning In Hindi
नमस्ते दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल में माध्यम से जानेंगे की Who Is This Meaning In Hindi | Who Is This का हिंदी में क्या मतलब होता है ?. और इन शब्द का उपयोग ज्यादातर लोग क्यों और कहा करते है | यदि आपकी भी इंग्लिश थोड़ी कमजोर है और आपको Who Is This का हिंदी में क्या मतलब होता है तो आपके इस सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगा | और हम साथ में ये भी बताएँगे की Who Is This शब्द का उपयोग लोग क्यों और कहा करते है | तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने की Who Is This Meaning In Hindi |
Who Is This Meaning In Hindi
Who Is This का हिंदी में शाब्दिक मतलब “यह कौन है” “कौन है”, “वह कौन है” होता है |
Who Is This का हिंदी मतलब
Who Is This शब्द एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है और इस शब्द का शाब्दिक अर्थ “यह कौन है” होता है | आपको बतादे की अंग्रेजी भाषा का Who Is This शब्द का उपयोग प्रश्न यानी की सवाल पूछने के लिए किया जाता है | Who Is This में शब्द अग्रेजी भाषा के तिन (3) शब्दों से बना है | ये तिन शब्दों में पहला शब्द ‘Who’ दूसरा शब्द ‘Is’ और तीसरा शब्द ‘This’ है | बताये गए ये तीनो शब्द जुड़कर Who Is This शब्द बनता है |
ये तिने शब्द के अर्थ को समजे तो ‘Who’ शब्द का अर्थ ‘कौन’, ‘Is’ शब्द का अर्थ ‘है’ और This शब्द का अर्थ ‘यह’ होता है | इसलिए Who is This Meaning In Hindi “यह कौन है” होता है | ये शब्द का उपयोग किसी व्यक्ति को सवाल पूछने में किया जाता है | इन सवालों के कुछ उदाहरण हम निचे आपको देंगे |
Who Is This का उपयोग कहा किया जाता है
वू इस धिस आपने काफी बार सुना होगा | Who Is This शब्द का इस्तेमाल तब होता है जब कोई किसी को फोन करता है या कोई किसी से मिलने आता है | जब कोई किसी को फोन करता है तो सामने वाला जब कहता है Who is This रो इसका मतलब है की वो ये जानना चाह रहा है की फोन करने वाला कौन है यानी की सामने बात करने वाला कौन बोल रहा है | यानी वे कौन है, आप कौन है, आप कौन बोल रहे है, या वहा कौन है |
यानी कई बार आप ये पूछते है की भाई Who Is This यानी कौन है या कई बार दरवाजे के बहार उस पार भी कोई होता है तो आप जानना चाहते है की भाई कोन आया है तो वक्त जिन्हें भी आप कहेंगे आप कहेंगे की Who Is This |
जब आपका कोई दोस्त आपके घर आता है औरआपके दोस्त के साथ कोई और व्यक्ति भी है जिसे आप पहचानते नहीं है | और आपको जानना है की आपके दोस्त के साथ आया व्यक्ति कौन है तो आप अपने दोस्तों को पूछेंगे की ये कौन है और इसे इंग्लिश भाषा में Who Is This कहा जाता है |
आपको बतादे की who is this शब्द का उपयोग सवाल करने में किया जाता है | परन्तु ये सिर्फ सजीव मनुष्यों पर ही लागु होगा यदि आप किसी पदार्थ या वस्तु के बारे में जानना चाहते है तो वहा आपको Who Is This शब्द का उपयोग नहीं करना है बल्कि who की जगह What शब्द का उपयोग करना होगा | यानी की आप किसी रस्ते पर अपने दोस्त के साथ जा रहे हो और कोई ऐसा प्राणी या पदार्थ दिख जाता है जिसे आप नहीं जानते तो आप उस प्राणी या पदार्थ के बारे में जानने के लिए अपने दोस्त को Who Is This ? एसे नहीं पूछकर What Is This ? पूछेंगे |
Answer Of Who is This
Who Is This शब्द का उपयोग सामान्यत किसी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए पूछे जाने वाले सवाल में किया जाता है | इसलिए Who Is This शब्द किसी भी वाक्य में आता है तो इस वाक्य के अंत में प्रश्नार्थ चिन्ह आता है | सामान्य तौर पर Who Is This के सवाल के जवाब में Is This से शुरुआत करनी होती है | जिसके कुछ उदहारण समजते है |
- यदि कोई राम और राम का दोस्त वैभव के घर जाता है और वैभव राम के दोस्त को नहीं जानता है तो जब राम और उनका दोस्त वैभव के घर जाते है तब वैभव राम के दोस्त के बारे में जानने के लिए राम को पूछेगा की Who Is Whis With You ? यानी की तुम्हारे साथ ये कौन है ? | वैभव के इस सवाल के जवाब में राम कहेगा की This is Parth And He is My Friend | यानी की ये पर्थ है और वो मेरा दोस्त है |
- यदि कोई व्यक्ति किसी का परिचय जानने के लिए Who is This से सवाल पूछता है तो सामने वाला जवाब देने वाला व्यक्ति को इसके जवाब के तौर पर अपने बारे में या जिसके बारे में पूछा है उनके बारे में परिचय देना है | वो परिचय सॉर्ट में भी दे शकता है और विस्तार से भी दे शकता है |
- यानी की जब वैभव ने राम को वैभव के बारे में पूछा तो राम ने सिर्फ यही बताया की This is Parth And He is My Friend | यानी की ये पर्थ है और वो मेरा दोस्त है | परन्तु राम चाहते तो इसी सवाल के जवाब में पार्थ कहा का है, कैसा है, क्या करता है और यहाँ क्यों आया है वो भी विस्तार से बता सकता है |
Who Is This के कुछ सवाल और उनका अर्थ (मतलब)
Who Is This | कौन है |
Who is This With You | ये तुम्हारे साथ कौन है |
Is it correct to say who is this | क्या यह कहना सही है कि यह कौन है |
May I know who is this | क्या मैं जान सकता हु ये कौन है |
Who Is this That You Are Talking To | तुम जिससे बात कर रहे हो यह कौन है |
I Am you Asking Again Who Is This With you | में तुम्हे फिर से कह रहा हु की तुम्हारे साथ कौन है |
Do You Know Who Is This | क्या तुम जानते हो की ये कौन है |
Do You Have Any Idea Who Is This | तुम्हें जरा भी अंदाजा है यह कौन है |
Conclusion
हम सभी जानते है की ये जो हाल समय गुजर रहा है उसमे किसी भी व्यक्ति को सामान्यत अंग्रेजी भाषा आना जरुरी है | क्यूंकि वर्तमान समय में English भाषा का उपयोग काफी मात्र में बढ़ गया है | किस भी क्षेत्र में कुछ भी आधिकारिक कार्य करने के लिए सामान्यत English भाषा का उपयोग ज्यादातर किया जाता है | इसके अलावा सामान्यत बातचीतो में भी अग्रेजी भाषा का उपयोग ज्यादा होने लगा है | और लोगो को सामान्यत बातचीत में अंग्रेजी भाषा का उपयोग करना अच्छा भी लगता है | अंग्रेजी भाषा को बातचीत में उपयोग करने से एक अलग इम्प्रैशन पड़ता है सामने वाले शिक्षित व्यक्ति को बहोत पसंद आता है |
इन्ही सब कारणों की वजह से किसी भी व्यक्ति को थोडा बहोत सामान्यत अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरुरी नहीं बल्कि अति आवश्यक है | वैशे तो हमारे देश की मुख्य भाषा हिंदी है परन्तु अब हमारे देश में अंग्रेजी बोलना एक फेशन हो गया है | और ये बहोत जरुरी भी है क्यूंकि जब भारत का कोई भी व्यक्ति अमेरिका,जापान या विदेश में जायेगा तो ये हिंदी उसको ज्यादा उपयोगी नहीं होगी इसलिए हमें अंग्रेजी सीखना बहोत ही जरुरी है |
हमारे द्वारा दी गई Who Is This Meaning In Hindi की जानकारी आशा रखता हु की आपको पसंद आई होगी | यदि हमारी इस Who Is This Meaning In Hindi के बारे में लिखे गए आर्टिकल में कोई खामी या क्षति नजर आती है तो कृपया हमें कमेन्ट के जरिये बताये की क्या गलती की हे हमने | ताकि हा उस खामी को सुधार शके और वाचको को अच्छे से अच्छी जानकारी प्रदान कर सके |